मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर आज शुक्रवार 17 जुलाई को नगर पालिका द्वारा 21 लोगों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। नगर पालिका दल द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में मास्क लगाये बिना घुमते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए 2100 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। नगर पालिका के दल द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में मास्क लगाये बिना घुमते पाये गये 141 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 14100 रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
Comments
Post a Comment
Thank You