ऑल इंडिया सस्टूडेन्टस् फेडरेशन /आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन ने पुसपाल की छात्रा कुमारी सारिका गंगबेर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
(रोहित साहू) सुकमा:- दिनांक 20/07/2020 को AISF /AIYF के पदाधिकारी सारिका गंगबेर के गृह परिवार पुसपाल मे पहुंच कर कुमारी सारिका गंगबेर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया छात्रा कुमारी सारिका गंगबेर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पुसपाल में अध्ययन कर कक्षा 10 वीं प्रथम स्थान हासिल कर जिले मे द्वितीय स्थान हासिल कर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया साथ ही क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्वरुप बना दिया घर परिवार व क्षेत्र का खुशहाली, व नाम रोशन किया।
इस लिए एल इंडिया स्टूडेन्टस् /ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष -महेश कुंजाम के मार्गदर्शन में ब्लाक उपाध्यक्ष - बामन कोर्राम ,कार्यकारिणी सदस्य, लाला राम कश्यप , कोमल मंडावी, गंगा राम मरकाम पहुंच कर कुमारी सारिका गंगबेर को सम्मानित किया। इस अवसर सारिका ने खुशी जाहिर करते हुए आगे की पढाई आई. ए. एस बनने की लक्ष्य व उदेश्य लेकर पढाई की बात व बनने की ख़्वाहिश है। पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment
Thank You