कलेक्टर अभिजीत सिंह ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक गिरदावरी ईमानदारी के साथ निर्धारित समय में पूरा करें- कलेक्टर अभिजीत सिंह


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों, पटवारी और कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गिरदावरी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि गिरदावरी राजस्व विभाग की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है। इस वर्ष खरीफ फसल की बोनी लगभग पूरी होने को है। धान खरीदी के पहले बोए गए खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन किया जाएगा। किसानों के खेतों में पहुंचकर बोए गए फसल और रकबे की जांच की जाएगी। राज्य शासन के निर्देश के अनुसार 1 अगस्त से 20 सितम्बर तक गिरदावरी कार्य किया जाना है। इसके लिए सभी तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी से ही पंजीयन किया जायेगा। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गिरदावरी के कार्य पूरी ईमानदारी से होना चाहिए। एक बार गिरदावरी होने के बाद रकबा परिवर्तन नहीं होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। शिकायत मिलने पर जांच के बाद दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गिरदावरी काम किसानों की मौजूदगी में पारदर्शिता से किया जाना है। किसानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को गिरदावरी की जानकारी पूर्व से ही दी जाए। इसके लिए गांव में मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्री  सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड में जाकर लगातार निरीक्षण करें। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा जितने क्षेत्रों में धान की बोनी की गई है। रिकार्ड में भी उतनी ही दर्ज होनी चाहिए। पटवारी खेतों में जाकर प्रत्यक्ष जांच करें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी शत प्रतिशत शुद्धता के साथ होनी चाहिए। इसके लिए पटवारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने इसे अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने मैदानी अमले से कहा कि कोविड-19 का समय है। इसलिए सावधानी बरतें, ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो इस बात का ध्यान रखें। उनहोंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ ही शासन द्वारा समय-समय पर दी गयी एडवाइजरी का भी पालन करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, निधी साहू, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, अधीक्षक भू अभिलेख श्री आकाश भारद्वाज उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही