एकतरफा प्यार के चलते मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक
(गैंदलाल मरकाम) कांकेर:- शोले फ़िल्म में वीरू के टँकी में चढ़कर प्यार के इजहार करवाने का सीन आज भी सभी को याद होगा।। इसी तरह का ताजा मामला जिले के कोरर थानाक्षेत्र में सामने आया है।। जहा एक युवक एक तरफा प्यार में टावर के चढ़ गया था।। और मौके पर युवती को बुलाने की मांग कर रहा था।। बताया ये भी जा रहा है कि युवती नाबालिग है।
युवक कब टावर में चढ़ गया इसका पता किसी को नही चला।। युवक के द्वारा शोर मचाने पर लोगो का ध्यान उसकी ओर गया।। जिसके बाद युवक लगातार युवती को बुलाने अन्यथा टावर से कूदने की धमकी दे रहा था।। मामले की जानकारी मिलते ही कोरर पुलिस मौके पर पहुच गई थी और युवक को समझाने का प्रयास किया जा रहा था।
कांकेर से भी एसडीओपी के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना की गई थी।। युवक जिस टावर में चढ़ा था उसकी ऊंचाई 100 फिट से अधिक है।। एक घंटे चले ड्रामे के बाद पुलिस टीम ने युवक को समझाकर नीचे उतार अपने साथ लेकर चली गई है।।
Comments
Post a Comment
Thank You