लाकडाउन का पहला दिनः कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने शहर में घूमकर लिया लाकडाउन का जायजा अनुमति प्राप्त दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा बेवजह घूमने पर होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर श्री सिंह


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- नारायणपुर जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पालिका क्षेत्र में संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 27 जुलाई से 02 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है। लाकडाउन के पहले दिन आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों में पहुँचकर इसका जायजा लिया। उन्होंने लाकडाउन अवधि में संचालित हो रहे बाजार स्थलों पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और अनुमति प्राप्त दुकानों को समयावधि पश्चात बन्द करवाने और उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लाकडाउन अवधि में अतिआवश्यक गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है। लोग अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले, बेवजह घूमने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी। 

जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक अलगाव का पालन करवाने हेतु लाकडाउन किया गया है। लाकडाउन के पहले दिन अनुमति प्राप्त गतिविधियों को छोड़कर अन्य समस्त दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, हाट-बाजार आदि संपूर्ण गतिविधियां बंद रही। चिकन, मटन, मछली के विक्रय भी प्रतिबंध रहा। बाहर निकलने पर फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने वालो पर कार्यवाही भी निरंतर जारी है। घर पर जाकर दूध बांटने वाले, न्यूज पेपर हाकर द्वारा अखबार वितरण, दवाई की दुकानें तथा फुटकर सब्जी, फल एवं अण्डा दुकानें निर्धारित स्थल पर तय किये गये समय पर संचालित हुई। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही