जिले के 16635 बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को घर पर ही मिल रहा रेडी टू ईट आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर बांट रही रेडी टू ईट एवं चिक्की
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- पूरा देश कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से लड़ रहा है। जिसके लिए शासन ने बच्चांे की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए पूरे प्रदेष में आंगनबाड़ी केन्द्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
वही जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, गर्भवती-शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नारायणपुर की आगंनबाड़़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, गर्भवती-शिशुवती महिलाओं को उनके घर-घर जाकर हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड एवं चिक्की का वितरण कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों, गर्भवती और षिषुवती महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों को भी बखूबी बता रही हैं।
बच्चों को साफ-सफाई, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग, (सामाजिक दूरी) रखने, आदि की बात समझा रही है।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य शासन के निर्देषानुसार छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को रेडी टू ईट एवं पौष्टिक चिक्की का भी वितरण किया जा रहा है।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत धु्रर्वे ने बताया कि जिले की 556 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों, गर्भवती और शिशुवती समेत कुल 16635 हितग्राहियों को एक माह का हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड एवं चिक्की घर-घर जाकर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में लाभान्वित होने वाली गर्भवती महिलायें 1262, एनीमिया पीड़ित गर्भवती महिला 256, षिषुवती माताएं 1210, एनीमिया से पीड़ित षिषुवती माताएं 178, 6 माह से 3 वर्ष तक कुपोषित बच्चे 1297, 6 माह से 3 वर्ष तक एनीमिया पीड़ित बच्चे 233, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक कुपोषित बच्चे 1435, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के एनीमिया पीड़ित बच्चे 130, 15 वर्ष से 49 आयु वर्ग के एनीमिया पीड़ित महिलाएं 6166 और 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु वर्ग के सामान्य बच्चे 4468 हैं।
इन सभी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर रेडी-टू-फूड और चिक्की प्रदाय किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही कमजोर पाये गये बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु नजदीकी पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराने का काम भी कर रही है।
Comments
Post a Comment
Thank You