दुर्गुकोंडल के अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों में व उनके आश्रित गांवों में 22 जुलाई को विशेष ग्राम सभा की बैठक का किया जाएगा आयोजन।


(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के अंतर्गत 44 ग्राम पंचायतों में व उनके आश्रित गांवों में 22 जुलाई  को विशेष ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

विशेष ग्रामसभा में जिले के सभी ग्राम पंचायत व आश्रित ग्रामों में पांच एकड़ गोठान व पांच एकड़ चारागाह के लिए भूमि आरक्षित करने चर्चा की जाएगी व भूमि आरक्षित की जाएगी।

इसी प्रकार वन अधिकार समिति के पुनर्गठन पर चर्चा तथा अनुसूचित जनजाति और परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 की धारा 3(2) के प्रावधानों के क्रियान्वयन के संबंध में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों के समुचित विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही सामुदायिक वन अधिकार प्रबंधन के संबंध में प्रस्ताव किया जाएगा।
ग्राम सभा में बी-1 व खसरे का वाचन भी किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एल फाफा ने जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव को विशेष ग्राम सभा आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर  नोडल अधिकारी नियुक्त  किए हैं। साथ ही विशेष ग्रामसभा की गतिविधियों व कार्यवाहियों का प्रतिवेदन जनपद  कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही