आम आदमी पार्टी करेगी 1 अगस्त से 10 अगस्त तक डिजिटल युवा आंदोलन - जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग *आम आदमी पार्टी नारायणपुर छत्तीसगढ़


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- आम आदमी पार्टी विगत 24 जून से 14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आंदोलनरत है । प्रदेश के नेताओं द्वारा आमरण अनशन किया गया लेकिन इस विषय पर सरकार द्वारा किसी प्रकार का कोई भी ठोस आश्वासन नही दिया गया और उल्टा आमरण अनशन कर रहे नेताओं को पुलिस बल के दम पर गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इसके लिए आम आदमी पार्टी अनशन समाप्त अब आंदोलन होगा तेज करने का निश्चय किया है ।

जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग   ने  कहा - आम आदमी पार्टी 1 अगस्त से 10 अगस्त तक डिजीटल युवा संवाद करेगी ।

सन्नी गावडे ने  कहा है कि हमने गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर आंदोलन किया लेकिन, अब हम भगत सिंग के सिद्धांतों से  इस कांग्रेस की सरकार को जगायेंगे।

योगेश दुग्गा ने  डिजिटल युवा आंदोलन की रूपरेखा मीडिया के सामने रखी ।


*छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं के रोजगार एवं 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए* आम आदमी पार्टी के  *डिजिटल युवा आंदोलन* की रूपरेखा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक

1)   *1 अगस्त* को *टि्वटर ट्रेंड*   होगा

2)  *2 अगस्त को फेसबुक लाइव* 

3)  *3 अगस्त को* -  फेसबुक पर आंदोलन की मांगों पर वीडियो अपलोड

4). *4 अगस्त को*

*अब तक की मीडिया कवरेज को  वायरल करना *

5)  *5 अगस्त को*
आंदोलन की अगली रणनीति को वायरल ।

6)  *6 अगस्त को  प्रदेश अध्यक्ष का बहुत महत्वपूर्ण इंटरव्यू का फेसबुक से सीधा प्रसारण*

7)  7 अगस्त से  9 अगस्त तक
*आपका युवा चौपाल* और सोशल मीडिया पर उसका वायरल

8) *10 अगस्त को*   प्रदेश अध्यक्ष *कोमल हुपेंडी* जी  का  *छत्तीसगढ़ के युवाओं के नाम खुला  पत्र और वायरल करना*
जिला उपाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर  ने डिजिटल युवा आंदोलन में सभी युवा साथियों को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने की अपील की।


Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही