जवानों को सर्चिंग के दौरान मिले दो आईईडी बम, बीडीएस की टीम ने किया निष्क्रिय।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने आइडी बम किया था प्लांट। तीन तीन किलो के दो आइडी बम किया प्लाट।
बारसूर पल्ली सडक़ मार्ग के सातधार पुलिया व मंगनार चौक पर नक्सलियों ने बोधघाट बांध मे लगे कर्मचारियों व करीब स्थित सीआरपीएफ के जवानों को फसाने के बड़े फिराक में थे।
लेकिन मौके रहते ही सर्चिंग पर निकले जवानों दोनों बम को बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र मामला है।
Comments
Post a Comment
Thank You