कलेक्टर श्री चन्दन कुमार का किया गया मलेरिया परीक्षण, जिला कार्यालय के कर्मचारियों के परीक्षण के लिए लगाया गया शिविर


(रोहित साहू) सुकमा:- मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के दूसरे चरण में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार का मलेरिया परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिला कार्यालय में शिविर लगाकर यहां संचालित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का मलेरिया परीक्षण भी किया गया।

 उल्लेखनीय है कि मलेरियामुक्त बस्तर अभियान के तहत सुकमा जिले के दो लाख 84 हजार से अधिक लोगों के मलेरिया परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले आरडी किट से मलेरिया परीक्षण करने के पश्चात् मलेरिया पाॅजिटिव पाए गए लोगों का उपचार किया जा रहा है।

 मलेरिया पाॅजिटिव पाए गए सभी लोगों की स्लाईड टेस्ट भी आगामी दिनों में की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि मलेरियामुक्त बस्तर अभियान के तहत इसी वर्ष जनवरी, फरवरी में भी सभी लोगों का मलेरिया परीक्षण और उपचार किया गया था। इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही