खेलों इंडिया लघु केन्द्र योजना के तहत खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर खेलो इंडिया लघु केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव 25 जुलाई तक आमंत्रित
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इण्डिया योजना अंतर्गत खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण खेलो इण्डिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की जा रही हैं। योजनान्तर्गत जिले में लघु केन्द्र स्थापित किये जाना हैं। खिलाडियों को प्रशिक्षित करने की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इसका संचालन पूर्व चौम्पियन खिलाडियों के माध्यम से किया जाएगा। पूर्व चौम्पियन खिलाड़ी प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शन बनें व उसके अनुभव का पर्याप्त उपयोग खिलाडियों के प्रशिक्षण पर किया जाए साथ ही योजना में यह भी सुनिश्चित किया गया हैं कि इन पूर्व चौम्पियन खिलाडियों को इस कार्य से कुछ आय प्राप्त हो सकें। जो कि ओलम्पिक में खेले जाने वाले 14 खेल यथा आर्चरी (तीरदांजी), एथेलेटिक्सख, बेडमिन्टन, बॉक्सिग, साइकिलिंग, फेंसिंग (तलवारबाजी), हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्विमिग (तैराकी), टेबल-टेनिस, वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन), रेसलिंग (कुश्ती) के साथ ही फुटबाल एवं पारंपारिक खेल भी शामिल हैं। खेलो इण्डिया सेंटर की सथापना के लिए पूर्व चौम्पियपन खिलाडियों को अनुदान प्रशिक्षक, सर्पाेटिग स्टाफ, खेल उपकरण क्रय, खेल किट एवं प्रतियोगिता में टीम को सम्मिलित करने के लिए दी जावेगी।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, संचालनालय से मार्गदर्शन हेतु नियुक्त गरियाबंद एवं महासमुंद के खेल अधिकारी, खेल अधिकारी नारायणपुर श्री अशोक उसेंडी तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग, जिले के खेल संघों और रामकृष्ण मिशन आश्रम के प्रतिनिधियों से इस योजना के क्रियान्वयन के लिए चर्चा किया गया। इस वर्ष प्राप्त प्रस्ताव में से 03 खेलो इण्डिया लघु केन्द्रों के संचालन हेतु प्रस्ताव चयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी द्वारा किया जा कर जिला कलेक्टर से प्राप्त अनुशंसा को संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ को प्रेषित किए जायेंगे। लघु खेलो इण्डिया केन्द्र योजना में पूर्व चैम्पियन खिलाडियों द्वारा नवोदित खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु कुछ शुल्क भी पूर्व चौम्पियन खिलाड़ी नवोदित खिलाडियों से प्राप्त कर सकते हैं। चयनित खेलो इण्डिया केन्द्रों को भारत सरकार द्वारा 04 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। 04 वर्षाे के पश्चात पूर्व चौम्पियन खिलाडियों की पहचान स्थापित प्रशिक्षक के रुप में होने से वह स्वंय संसाधनों से केन्द्र का संचालन भविष्य में निरंतर कर सकेगें। चयनित खेलो इण्डिया केन्द्र को भारत सरकार द्वारा राशि रुपये 5 लाख रूपये प्रति केन्द्र प्रति खेल के मान से पूर्व चौम्पियन खिलाडी प्रशिक्षक को मानदेय, खेल मैदान के रख-रखाव, उन्नयन, खेल उपकरण, खेल किट आदि के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। चौम्पियन खिलाडी प्रशिक्षक को प्रतिवर्ष अधिकतम राशि रुपये तीन लाख रूपये वार्षिक मानेदय प्राप्त करने की अनुमति होगी।
खेलो इंडिया लघु केंद्र संचालन हेतु पूर्व एथलिटों के लिए प्राथमिकता
पहली वरीयता- व्यक्तिगत खेल में मान्यता प्राप्त एनएसएफ / संबंधित खेल के संघ के तहत मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। टीम स्पोर्ट्स में मान्यता प्राप्त एनएसएफ/ एसोसिएशन अथवा संबंधित खेल के तहत मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
दूसरी वरीयता- मान्यता प्राप्त एनएसएफ या मेडल विजेता अथवा खेलो इंडिया गेम्स में आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौम्पियनशिप में पदक विजेता। सीनियर नेशनल पास्ट चौंपियनशिप अथवा खेलो इंडिया सिनियर चौंपियनशिप में मेडल विजेता टीम का हिस्सा, मान्यता प्राप्त एनएसएफ या मेडल विजेता टीम का हिस्सा हो।
तीसरी वरीयता- नेशनल एआईयू पास्ट चौम्पियनशिप में मैडल विजेता। नेशनल एआईयू की पिछली चौंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा।
चौथी वरीयता- मान्यता प्राप्त एनएसएफ या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। मान्यता प्राप्त एनएसएफ या खेले इंडिया गेम्स में भागीदारी द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर शासकीय और अशासकीय स्कूल कॉलेज, सस्था एवं अन्य उपलब्ध खेल अधोसंरचना का उपयोग पूर्व चौम्पियन खिलाडी प्रशिक्षक द्वारा इन प्रस्तावित खेलो इण्डिया केन्द्र के लिए किया जा सकता हैं। अशासकीय/अशासकीय संस्था/कॉलेज पूर्व चौम्पियन खिलाडी द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 25 जुलाई तक कार्यालय खेल एंव युवा कल्याण विभाग में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्ेचवतजेंनजीवतपजलवपिदकपंण्दपबण्पद खेल अधिकारी श्री अशोक उसेंडी 94242 96800, समन्वयक श्री बालाजी राजू 89195-86504 सहायक श्री डिकेश्वर कुमार साहू 97554-15443 से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You