दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत सुखई राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिक दाम पर गुड़ बेचने, चना को वितरण नहीं करने, राशन दुकान संचालक समूह और विक्रेता को हटाने की मांग
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गूकोंदल:- विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत सुखई राशन वितरण में गड़बड़ी, अधिक दाम पर गुड़ बेचने, चना को वितरण नहीं करने, राशन दुकान संचालक समूह और विक्रेता को हटाने की मांग को सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत किया था। शिकायत की जांच को लेकर तहसीलदार लोमस मिरी, फूड इंस्पेक्टर आकांक्षा दुबे, पंचायत इंस्पेक्टर आरके किशोरे सुखई गांव पहुंचे।
और शिकायत आधार पर जांच कर बयान दर्ज किया। जांच दल ने शिकायत के आधार पर जांच सही पाया गया। दुकान में मिले सामाग्री का रजिस्टर में कोई उल्लेख नहीं होने से जांच अधिकारियों ने पंचनामा बनाया। सरपंच, उपसरपंच ने खाता संचालन के लिए अध्यक्ष सहायिका और सचिव अंजना यादव के द्वारा करने शिकायत दर्ज कराया था। जिसे जांच के दौरान तहसीलदार लोमस मिरी और फूड इंस्पेक्टर आकांक्षा दुबे, पंचायत इंस्पेक्टर आरके किशोरे सही पाया, कि समूह को राशन दुकान चलाने के लिए खाद्य विभाग से आदेश मिला इस दौरान अध्यक्ष सचिव दूसरे महिला थे।
जब राशन दुकान के कमीशन मिलना शुरू हुआ तो विक्रेता ने अपने पत्नि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सचिव और आंगनबाड़ी सहायिका को अध्यक्ष बनाकर अपनी मनमानी से कमीशन राशि का बंदरबांट करते थे। जांच के दौरान ग्रामीणों ने विक्रेता के व्यवहार सही नहीं होने की बयान दर्ज कराई है। सरपंच सुमित्रा दुग्गा, उपसरपंच दिनेश माहवे ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच में अधिकारियों ने पूरी अनियमितता पाई है। राशन दुकान संचालक समूह और विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। फूड इंस्पेक्टर ने एक विक्रेता को तीन दुकान दिया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment
Thank You