अधिकारियो ठेकेदार को गुड़वक्ता पूर्ण रोड़ बनाने के दिए निर्देशित।
(गैंदलाल मरकाम) कांकेर:- जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर मा, सुनाराम तेता सेक्टर प्रभारी मा, अकरम कुरैशी पूर्व जिला संयुक्त महामंत्री मा, गणेश सोनी कोरर जोन के ग्राम हाटकर्रा पहुचे जहा बूथ प्रभारी अशोक गुप्ता छेदू दर्रो , गुलाब दर्रो आदि से मिलकर पार्टी संगठन पर चर्चा किये।डा,नवीन पांडे से स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी प्राप्त किये* ।फिर ग्राम हेटरकसा मे स्वर्गीय लक्षमन जैन के आकस्मिक निधन होने पर उनके शोकाकुल परिवार के सदस्य सुरेन्द्र जैन वीरेन्द्र जैन देवेन्द्र देवनाथ से मिलने पहुचे।इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुन्हेर गजेन्द्र राजेन्द्र उयके शैलेन्द्र विश्वकर्मा गोपाल मौहान आदि उपस्तिथि थे।कोरर से तरंदुल तक बन रहे pwd सड़क का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो ठेकेदार को गुड़वक्ता पूर्ण रोड़ बनाने निर्देशित किये।
Comments
Post a Comment
Thank You