गोधन न्याय योजनांतर्गत नगर में गोबर खरीदी केन्द्र प्रारंभ पहले दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की उपस्थिति में खरीदा गया 357 किलो गोबर
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- प्रदेशव्यापी गोधन न्याय योजना की शुरूआत बीते दिन पूरे प्रदेश में की गयी है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद नारायणपुर के बखरूपारा एवं कुम्हारपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सुनीता मांझी ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से गोबर के क्रय विक्रय को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही मवेशियांे के उचित प्रबंधन से सड़कों को पशुमुक्त कर दुर्घटना रहित बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में 357 किलो गोबर क्रय किया गया। जिसका नकद भुगतान पशुपालकों को किया गया। कार्यक्रम में पार्षदगण सर्वश्री अमित भद्र, विजय सलाम, जोगेन्द्र कश्यप, रोशन गोलछा, श्रीमती राखी राना, गजानंद पटेल सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के लागू होने से क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही घुरवा पद्धति से साफ-सफाई एवं स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने बताया कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के बखरूपारा एवं कुम्हारपारा वार्ड के एसएलआरएम केन्द्र को गोबर क्रय करने हेतु केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्रों में गोबर क्रय करने का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया हैं। नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी पशुपालकों का पंजीयन कर उन्हें कार्ड प्रदान किया जायेगा। जिसमें गोबर क्रय एवं भुगतान का विवरण रहेगा।
Comments
Post a Comment
Thank You