दंतेवाड़ा:- बारसूर मे सूखे आम वृक्ष को कटवाने के लिए वार्ड वासी काट रहे सरकारी दफ्तर का चक्कर।


(दिनेश बघेल) दंतेवाड़ा:- दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली नगरी बारसूर के वार्ड नं 4 के लोगों को सताने लगी है डर।

 अटल वार्ड मे आदिम जाति सेवा सहकारी बैंक बारसूर के पास एक विशाल आम का पेड़ सूखा पड़ा है जिसकी डंगाल व ठहनिया टूट कर रास्ते में चलने वाले राहगीरों के ऊपर घिर जाने की सता रहा है डर ,और उसी सूखे वृक्ष के निचे गुजरी है


 11000 केव्ही हाई टेंशन विधुत लाईन के निचे निवासरत है सैकड़ों परिवार आए दिन सूखा पेड़ की ठहनिया टूट कर गिर जाने से घर की खपरेल व सीट की हो रही बर्बाद से तंग आकर लोगों ने अपनी समस्या लेकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को  22/6/19 आवेदन सौंपा,तथा 28/ 6/ 19 को दंतेवाड़ा जिला के कलेक्टर को सौंपा गया था।

 लेकिन इस संबंध मे शासन-प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलने से , पुन: 25 जनवरी को  बारसूर नगर पंचायत आवेदन सौंपा गया था । लेकिन अब तक कोई भी जानकारी नहीं। मौत से जूझ रहे  वार्डवासियों का डर पिछले 1 साल  से दूर नहीं हो पाया है।


 इधर वार्डवासियों ने पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री उमेश्वर पुजारी को अपने ही वार्ड की परेशानी नजर नहीं आने कि बात कहीं। वहीं मोहल्ले के निवासी के.मल्लेश, सोहनलाल कश्यप, जितेंद्र सिंह ठाकुर, राम कृष्ण रेड्डी, नील प्रसाद, बसंत स्वर्ण, विक्रम पुजारी, रैतु मंडावी  जल्द से जल्द पार्षद परेशानी को दूर करने की बात कई।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही