गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिया गया प्रशिक्षण


(रोहित साहू) सुकमा:- गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर का वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए नोडल अधिकारियों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

 गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों में गोबर खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को खरीदी व माॅनिटरिंग का प्रशिक्षण आज रामपुरम स्थित गोठान में दिया गया।

 नोडल अधिकारियों द्वारा अब विभिन्न गोठानों में गोबर खरीदी कार्य में संलग्न महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि शासन द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत प्रारंभ किए गए गोबर खरीदी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, वहीं जैविक कृषि की ओर भी किसानों की रुचि बढ़ेगी।

 उन्होंने कहा कि जैविक कृषि उत्पादों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए यह किसानों के लिए भी लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि जैविक खाद निर्माण का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे वर्मी कम्पोस्ट बनाने वाली महिलाओं को बेहतर लाभ प्राप्त हो।

 प्रशिक्षण कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नुतन कुमार कुंवर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही