एक तरफ सरकार गोधन योजना चला रही है और दूसरी ओर पशु चिकित्सालय में भूखी प्यासी तड़प रही बछिया।
(रोहित साहू) सुकमा:- शासन की बहुत ही महत्व कांची योजना है नरव गुरुवा और बाड़ी जो सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े फ्लेक्स और वाल पेंटिंग मैं हीं नजर आ रही है इसका जीता जागता उदाहरण पशु चिकित्सालय में नजर आता है।
गौ सेवकों द्वारा 2 दिन पूर्व एक घायल बछिया को चिकित्सालय में लाया गया था इलाज के लिए आज पूण पशु चिकित्सालय में आत्मिक पहुंचने पर वह बछिया भूखे प्यासे तड़पती पाई गई वा पशु चिकित्सालय में देखा गया कि ताला बंद है।
एक तरफ सरकार गोधन योजना चला रही है गाय का गोबर को खरीद रही है दूसरी और वही गोबर देने वाली गौ माता की यह दुर्दशा है जिला के पशु चिकित्सालय में।
Comments
Post a Comment
Thank You