सुकमा में फिलहाल नहीं होगा लॉक डाउन - कलेक्टर


(रोहित साहू) सुकमा:-
बहुत से लोग लॉक डाउन को लेकर दुविधा में हैं खासकर के छोटे व्यापारी । सब्जी दुकान वाले बार-बार पूछ रहें हैं कि कही लॉक डाउन तो नहीं होने जा रहा ।

कलेक्टर सुकमा श्री चंदन कुमार के अनुसार जिले में जितने भी कोरोना के केस आए हैं वे सभी सीआरपीएफ जवान हैं जो छुट्टी से लौटे थे और क्वारंटाइन में थे ।बाजार से random सैंपलिंग भी की जा रही हैं अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस उसमें से नहीं आया हैं । वही जनसमुदाय में अभी कोरोना संक्रमण फैलने जैसी स्थिति नहीं हैं इसलिए फिलहाल अभी जिले में *लॉक डाउन नहीं किया जाएगा* । तोंगपाल में जो एक केस आया हैं उसके प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर ली गयी हैं हर स्थिति से निपटने के लिए प्रसाशन पुरी तरह तैयार हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही