नारायणपुर में फोर्स के कैंप पर माओवादियों ने किया हमला… जवान शहीद…
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- छ्त्तीसगढ के नारायणपुर के करियामेटा इलाके में नक्सलियों ने छ्त्तीसगढ आर्म फोर्स के करियामेटा कैम्प पर हमला कर दिया है। नक्सलियों के इस हमले में छ्त्तीसगढ आर्म्ड फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है।
वही पिछले 2 घंटो से नक्सली कैम्प पर रुक रुक रुककर फायरिंग कर रहे है। सीएएफ का यह कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल मे बारसूर पल्ली मार्ग पर स्तिथ है। आज सुबह 8: 30 बजे के करीब नक्सलियों सैकड़ो हथियार बंद नक्सलियों ने अचानक कैम्प पर धावा बोल दिया।
Comments
Post a Comment
Thank You