अज्ञात वाहन की ठोकर से एक गाय की मृत्यु, जिसकी ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा अगर हालात ना सुधरे तो नपा. का गेराव निश्चित।
(रोहित साहू) सुकमा:- जो गौसेवक है उनके लिए बहुत ही दुखद खबर है, वो भाई जो समय निकाल कर भी गायों को सही समय में उपचार के लिए दौड़कर जाते हैं।
आज पुसामीपारा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय को ठोकर लगने से मौत हो गई। लगातार गाय का दुर्घटना का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है लेकिन आज तक गाय मालिक पर कारवाई नहीं हो सकी।
कहीं न कहीं इस घटना से पता चलता है कि प्रशासन कारवाई मे अस्वस्थ नजर आ रहा हैं, क्या इंसान और गायों का बस दुर्घटना होता रहेगा ।
बहुत चिंतनीय व सोचनीय घटना है, कहीं न कहीं सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (राजेश नाग) का कहना हैं :-
मैं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की ओर से आए दिन गाय व इंसान दोनों दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं मै घोर निन्दा करता हूं, क्योंकि मेरे द्वारा कई बार अवगत कराया गया लेकिन हालात नहीं सुधरा, मैं आने वाले दिनों में इसी समस्या पर नगर पालिका सुकमा का मीडिया के द्वारा कहना चाहता हूं कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा तो, नपा. का घेराव करूंगा। जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment
Thank You