कवासी लखमा जी ने विधायक निधि से ग्रामीणों को दी पानी टैंकर की सौगात --


(रोहित साहू) सुकमा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश के आबकारी मंत्री व कोटा विधायक श्री कवासी लखमा जी अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की माँगो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुरी करते हुए छिंदगढ पंचायत के ग्रामीणों ने पीने का पानी हेतु पानी टैंकर की माँग की थी 
 इसी के तहत मंत्री श्री कवसी लखमा जी द्रारा अपने विधायक निधि से जनपद पंचायत छिंदगढ के 4 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर की सौगात दीं  इन टैंकरों को सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी जी ने पंचायत प्रतिनिधियों के
माध्यम से रवाना किया।
 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू जी छिंदगढ जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली बाई नाग उपाध्यक्ष बाबा नाजिम
खान एंव कांग्रेसीगण सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही