1 लाख की ईनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार।
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:-
नक्सली सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
1 लाख के इनामी महिला नक्सलि पोदीया मंडावी केएएमएस अध्यक्ष को डीआरजी के जवानों घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर जवानों ने अरनपुर बंडी पारा से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।
अपने ही दो साथियों को जनअदालत लगाकर हत्या करने की घटना में थी शामिल साथ ही बड़े लीडरों के लिए रसद, दैनिक उपयोगी सामग्री और प्रचार प्रसार जैसे करती थी काम।
Comments
Post a Comment
Thank You