मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाया शिविर, 4 दिनों में 9 गांवों में लगा शिविर, किया गया 3519 लोगों का टेस्ट
(रोहित साहू) सुकमा:- दिनाक 19.7.20 दिन रविवार से दिनाक 22.7.20 दिन बुधवार 4 दिन किस्टाराम में रहकर बंद पड़ी उप स्वाथ्य केंद्र पोटकपल्ली के अंतर्गत 9 गावो में
( ग्रामपोटकपल्ली, डुबामरका, सालातोंग, सकलेर, कुशमपाड़, टेटेमडगु, काशाराम, पलोड़ी, करिगुंडम) मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत गावो में स्वाथ्य शिविर लगाकर 3519 लोगो का मलेरिया टेस्ट किया गया।
जिसमें 47 possitive आए जिन्हें तुरंत act किट दे दिया गया है। इस पूरे कार्यक्रम में डॉक्टर रुद्र वैष्णव और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है।
Comments
Post a Comment
Thank You