दंतेवाड़ा ब्रेकिंग:- नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है प्रेस नोट
(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर की 50 से अधिक नक्सलियों की शहीद होने की पुष्टि करते हुए 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान
पिछले एक वर्ष में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए नक्सलियों की संख्या की ने की पुष्टि पिछले एक वर्ष में 50से अधिक नक्सली मुठभेड़ में मारे गए तथा कुछ नक्सलियों की बीमारी एवं सर्पदंश से भी हुई मौत।
वहीं नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के पहले दिन अरनपुर थाना क्षेत्र के पालनार -समेली , काठमांडू आकाश नगर बचेली, बारसूर, के कई इलाकों में जगह-जगह लगाया बेंनर पोस्टर पर्चे फेंके गए साथ ही वहीं साउथ सब जोनल ब्यूरो ने भीअपने 4 साथियो के मरने का किया उल्लेख।
चारों नक्सली थे इनामी कैडर ।मंगली,मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख हुर्रा,कटेकल्याण एरिया कमेटी 5 लाख दसरु , कंपनी नम्बर 02 ,8 लाख, अनिल भैरमगढ़ एरिया कमेटी मेंबर 5लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं,
नए पुलिस कैम्प खोलने,व बस्तर संभाग की जीवनदायिनी कहलाने वाली इन्द्रावती नदी में बनने वाली बोधघाट बांध व आमदाई तुलार धाम तोड़मा खदान, एवं बारसूर से पल्ली नारायणपुर जोड़ने वाली सड़क मार्ग का विरोध किया है। वहीं मंगली,हुर्रा, दसरु, अनिल हुए थे ढेर। सभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई थी मुठभेड़। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि।
Comments
Post a Comment
Thank You