ईद उल जुहा पर्व को कोरोना वायरस हेतु जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाये-एसडीएम श्री नाग


(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर: - जिलाधीश श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर एस.डी.एम. श्री दिनेश कुमार नाग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए बकरीद को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल में संपन्न करने को लेकर चर्चा की। एस.डी.एम. ने कहा कि जिला में हर वर्ष ईद उल जुहा का पर्व आपसी एकता के साथ मनाया जाता है।

 उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने हेतु कम व्यक्ति ही जाये, बेहतर होगा लोग घरों में ही नमाज अदा करें और इस दौरान शारीरिक दूरी बनाने के साथ मास्क पहनें, हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर और साबुन का उपयोग करे तथा सामूहिक रैली का आयोजन न करें।

 उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नियमों का पालन कर बकरीद मनाये। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य लोग भी मौजूद थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि कोरोना के इस आपदा से निपटने में मुस्लिम समुदाय पूरा सहयोग करेगा।

 शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ही त्यौहार मनाया जायेगा। बैठक में तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, टीआई श्री प्रशांत राव भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही