फ्लैगशिप योजनाओं की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, दर्पण पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने दी गई ट्रेनिंग
(रोहित साहू) सुकमा:- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल ‘दर्पण‘ के माध्यम से देखी जा सकेगी। विविध विकास कार्यों की प्रगति का आंकलन करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह पोर्टल विकसित किया गया है।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों कोे दर्पण पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के प्रमुखों को स्वयं इस कार्य का अवलोकन करने के साथ ही योजनाओं की जानकारी फोटो सहित अपलोड करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ शासन की 6 फ्लैगशिप योजनाएं नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी, सुपोषण योजना और हाट बाजार क्लीनिक योजना की जानकारी संबंधित विभागों द्वारा नियमित तौर पर ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जानी है, जिससे जिले में चल रहे विकास कार्यों का आंकलन किया जाएगा। पोर्टल पर जानकारी साझा करने के लिए छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी द्वारा विभिन्न मोबाईल ऐप बनाए गए हैं।
दर्पण वेबसाईट और मोबाईल एप के जरिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग करेंगे वहीं आम लोग भी इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री ‘दर्पण वेबसाईट’ के जरिए राज्य शासन की महात्वाकांक्षी योेजनाओं की निगरानी स्वयं करेंगे।
दूसरी ओर योजनाओं कर समस्त जानकारी समय समय आम नागरिकों को भी मिल सकेगी। प्रशिक्षण में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
Thank You