राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्राकृतिक आपदाओं से हुई दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अलग-अलग दो प्ररकणों पर 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है। जिसके तहत् ग्राम जबगुण्डा, तहसील ओरछा की श्रीमती मिडको बाई पति स्वर्गीय झरगुराम और ग्राम गोहड़ा विकासखंड नारायणपुर निवासी श्री अमृत यादव पिता श्री राम यादव की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई थी। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त दोनों प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 4-4 लाख रूपये उनके परिजनों को प्रदान करने कहा है। उन्हांेने तहसीलदार नारायणपुर को बैंक ड्राफ्ट /चेक के माध्यम से संबंधित को 7 दिनों के भीतर भुगतान करने कहा है।
Comments
Post a Comment
Thank You