ग्राम पंचायत तरहुल के गौठान ग्राम -तरहुल में केचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण रानी एवं पूजा स्व सहायता समूहों के सदस्यों को दिया गया।
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंडल:- विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत: आज दिनाँक 16/7/2020 को प्रदेश सरकार की की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा गरवा बाड़ी के तहत गोधन न्याय योजना के तहत के ग्राम पंचायत तरहुल के गौठान ग्राम -तरहुल में केचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण रानी एवं पूजा स्व सहायता समूहों के सदस्यों को दिया गया एवं वेर्मिबेड भराई कार्य भी करवाया गया।
जिसमें उपस्थित श्रीमति सरिता खड़हे(सरपंच),श्री मनोहर चंद्रवंशी (ग्रा. कृ. वि.अ.), श्री विश्वदेव बंजारा(ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर), श्री बलवंत बघेल (असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर), श्रीमती सुशीला कोरेटी(रोज़गार सहायक) एवं श्री लतीफ(पंच) सहित अन्य ग्रामीण स्व सहायता समूह के सदस्य पदाधिकारी ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोहर चंद्रवंशी ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत गो धन न्याय योजना का शुभारंभ प्रदेश सरकार के द्वारा 20 जुलाई 2020 को हरियाली पर्व पर गोबर खरीदी प्रारंभ किया जा रहा है जिसको लेकर किसानों में काफी उत्साह है वही गोबर खरीदी से कंपोस्ट खाद बनाने का काम महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाना है।
जिसको लेकर समूह के सदस्यों मे काफी उत्साह है और ठीक प्रशिक्षण घोठानो में स्व सहायता समूह के सदस्यों को केंचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment
Thank You