जिले के 04 केंद्र कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जारी किये आदेश
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:-
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जिले के 04 क्षेत्रों कुम्हारपारा, बखरूपारा, आईटीआई भवन गरांजी और शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
इस कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिन पूर्व होने के उपरांत प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जन सामान्य को असुविधा से बचाने, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में कुम्हारपारा, बखरूपारा, आईटीआई भवन गरांजी और शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You