पुलिस अधीक्षक ने जुआ एवं सट्टा खेलने एवं खिलवाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु दिए निर्देश
(गैंदलाल मरकाम) दुर्गुकोंदल:- पुलिस अधीक्षक श्री एमआर आहिरे जिला कांकेर के द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को थाना चौकी क्षेत्र में जुआ एवं सट्टा खेलने एवं खिलवाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं एसडीओपी भानूप्रतापपुर श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश में थाना दुर्गुकोंदल क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया है।
जिसकी सूचना के आधार पर जुआरियों की धरपकड़ एवं जुआ एक्ट की कार्यवाही की जा रही है पूर्व में दिनांक 23 जुलाई2020 को ग्राम घोटिया जंगल में जुआ खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹18200 नगदी रकम व दिनांक 27जुलाई 2020 को खंडी नदी के किनारे डांगरा जंगल में जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए थे जिनसे ₹2130 नगदी रकम तथा दिनांक 28 साथ 2020 को कोदापाखा रोड शराब भट्टी के पीछे जंगल में 6 जुआरियों से ₹2150 एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया इसी तारतम्य में दिनांक 29 2020 को रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घोटिया में काफी लोग जुटे हैं एवं अरुण राणा के घर के पीछे बाड़ी में जुआ खेल रहे हैं इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय साहू द्वारा व हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर आरक्षक उमेन्द्र यादव,भारत दुग्गा, उमाशंकर कोरकोटा, संतानु राम जुर्री,दुवारु राम मंडावी, एवं सहायक आरक्षक भुनेश्वर चुरेंद्र के साथ मौके पर घेराबंदी किया गया।
इस घेराबंदी में दो अलग-अलग हर लगाकर 11 जुआरी 52 पत्ती ताश के खेल रहे थे जिनके नाम क्रमशः रमेश कुमार गोटी पिता धन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बाग वहीं थाना दुर्गुकोंदल, सोहन कोमरा पिता मोहर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी तुमरी कुही थाना दुर्गुकोंदल, हेमंत टांडिया पिता शंकरलाल उम्र 28 वर्ष निवासी घोटिया थाना दुर्गुकोंदल ,महेंद्र सोनवानी पिता मनरखन सोनवानी उम्र 31 वर्ष निवासी केवटी मालापारा थाना भानुप्रतापपुर ,अरुण राणा पिता गोवर्धन उम्र 28 वर्ष निवासी घोटिया दुर्गुकोंदल,खलेश्वर पिता गोवर्धन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम घोटिया, महेंद्र चीराम पिता घुराउ राम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्रामघोटिया, चेतन कुमार जैन पिता मंशा राम उम्र 28 वर्ष निवासी घोटिया,नागेश कुमार पिता दुर्गु राम उम्र 25 वर्ष निवासीबागवाही, संदीप सिंह पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी घोटिया,भुवन लाल पिता शंकर लाल उम्र 30 वर्ष निवासी घोटिया,के कब्जे से ₹31700नकदी रकम व 52 पत्ती ताश जप्त कर उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना दुर्गुकोंदल पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध धारा 13 जुआ एक्ट पंजिबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
Comments
Post a Comment
Thank You