जिला सुकमा में 01 स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी गिरफ्तार


(रोहित साहू) सुकमा:- जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 23.07.2020 को नक्सली आरोपियों की उपस्थिति की मुखबीर की सूचना पर थाना केरलापाल से थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र नाग व सीआरपीएफ एसी. योगेन्द्र यादव के हमराह जिलाबल व 02 वाहिनी सीआरपीएफ केरलापाल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन व नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मांझीपारा, धुरगुड़ा,पोंगाभेजी की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान थुरगुड़ा की जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने/छुपने की कोशिश कर रहा था

 जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम पोडियाम हुंगा पिता मल्ला (डीएकेएमएस सदस्य, स्थायी वारंटी) उम्र 43 वर्ष जाति मुरिया साकिन धुरगुड़ा, पोंगाभेजी थाना केरलापाल जिला सुकमा होना बताया गया जिसे पकड़ कर थाना केरलापाल लाया गया।

 जो थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.01.2018 को ग्राम माडोपारा जंगल पहाड़ी में पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग करने एवं दिनांक 20.03.2018 को धुरगुड़ा ग्रामीण की हत्या करने की घटनाओं में शामिल था।

 घटनाओं के संबंध में थाना केरलापाल में अप.क्र. 01/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि., 3, 5 वि.प. अधि., 25, 27 आर्स एक्ट तथा 04/18 धारा 147, 148, 149, 302, 120 (बी) भादवि., 25 आर्स एक्ट पंजीबद्ध है।

 प्रकरणों पर माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा पोडियाम हुंगा की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 29.05.2018 एवं दिनांक 28.06.2018 को स्थायी वारंट जारी किया गया था। उक्त स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी को आज दिनांक 23.07.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही