कलेक्टर ने कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील, कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढंकना


(रोहित साहू) सुकमा:- जिले में कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से पहले से अधिक चैकन्ना हो गया है। 

कलेक्टर श्री चन्दन कुमार इस पर पूरी नजर बनाये हुए हैं। कलेक्टर ने लोगों से सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जरूरी होेने पर ही जाने की अपील की है।

 दुकानदारों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे सदैव मास्क पहनें और अपने स्टाफ को भी मास्क पहनकर रहने कहें। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि दुकान पर सामान लेने आये ग्राहकों से भी मास्क पहनने को कहें।

 उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकना ही है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि बाहर निकलते वक्त मुँह ढॅककर ही निकलें, इसके लिए मास्क या गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 कलेक्टर ने कहा कि दुकान से सामान खरीदते समय या लोगों से बात करते समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें और हाथों को सेनेटाइज करते रहें।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही