बारिश के लिए पूजा पाठ, भीमसेन को हिलाने से होती है जमकर बारिश।


(जोगेश्वर नाग) दंतेवाड़ा:- भीमसेन को हिलाने से होती है जमकर बारिश। 84 गांव के लोग बारिश के लिए भीमसेन की करते है पुजा।पुजा के बाद शिला को हिलाकर भगवान इंन्द्रदेव को जगाते है।
जिसके बाद क्षेत्र जमकर होती है बारिश।दंतेवाड़ा के उदेला की पहाड़ी मे 84 गांव के लोगों ने बारिश के लिए किया अनुष्ठान।शिवलिंग समान आदमकद पत्थर की करते है पूजा।सालों से करते आ रहे अनुष्ठान।यहां इंन्द्रदेव को ग्रामीण भीमसेन के नाम से बुलाते है।जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर यह स्थान है स्थित।घने जंगलों के बीच पहाड़ी मे है मौजूद।

-दंतेवाड़ा जिले में माकूल बारिश नहीं हो रही है।किसान बारिश नहीं होने से परेशान है।जुलाई महीनों के आखिरी दौर मे भी यहाँ बारिश नहीं हो रही है।जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण ने आज बारिश के लिए उदेला की पहाड़ी मे भगवान इंन्द्रदेव को किया प्रशन्न।

स्थानीय लोग भीमसेन के नाम से विख्यात इस देवता पूजा करने के बाद इन्हें पुजारियों द्वारा हिलाया जाता है।जिसके बाद क्षेत्र में जमकर बारिश होती है।सालों से यह परंपरा चली आ रही है।पूजा से प्रशन्न होकर इंन्द्रदेव जमकर बारिश करते हैं।दंतेवाड़ा के उदेला की पहाड़ी मे 84 गांव के लोगों ने बारिश के लिए किया अनुष्ठान।

शिवलिंग समान आदमकद पत्थर की करते है पूजा।सालों से करते आ रहे अनुष्ठान।यहां इंन्द्रदेव को ग्रामीण भीमसेन के नाम से बुलाते है।जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर यह स्थान है स्थित।घने जंगलों के बीच पहाड़ी मे है मौजूद।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही