नारायणपुर में करुणा की दीवाल का शुभारंभ।
(गैंदलाल मरकाम)
नारायणपुर:-
जिला मुख्यालय नारायणपुर कोरोना संकट से जूझते मजदूर और जरूरतमंदों की सेवा के लिए कोरोना फाईटर्स और पुलिस-प्रशासन की अनूठी पहल ‘करूणा की दीवार’ मेन रोड, जय स्तम्भ चौंक में स्थापित की गई है। इसका स्लोगन है "जिसके पास ज्यादा हो वो देकर जायें, और जिसको जरुरत है वो लेकर जायें । मातृत्व दिवस के अवसर पर नारायणपुर कोरोना फाइटर्स (करुणा)और पुलिस-प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इस करूणा की दीवार का शुभारंभ करते हुए एस पी मोहित गर्ग ने यहाँ के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि, करुणा की दीवाल का तात्पर्य यह है की आपके पास जो भी अधिक है छोड़ जाएं, जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जाएं। अनुपयोगी वस्तुएं जैसे- घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौने, बर्तन आदि जो भी है, उसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं और वह किसी जरूरतमंदों के काम आ जाए, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कोरोना फाइटर्स की टीम के नाम को करुणा में तब्दील किया।आज मातृदिवस के अवसर पर करुणा की दीवार एवं करुणा रथ का शुभारंभ किया, करुणा रथ वाहन जो की नारायणपुर के हर गली वार्डों में घूमेगी करुणा रथ के माध्यम से दानदाता द्वारा पुराने वस्तुएं कपड़े किताब खिलौना बर्तन आदि देकर उसे करुणा की दीवार तक पहुचाया जाएगा जिससे जरूरतमंद अपनी स्वेक्षा से बिना किसी संकोच किये अपने जरूरत की वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।करूणा की दीवार पर दीपक साव (आर.आई) की अगुवाई में कोरोना फाईटर्स और पुलिस परिवार ने इसकी शुरुवात करते हुए जूते-चप्पल, कपड़े, पुस्तक, खिलौना आदि रखे हैं। वहीं, कोरोना फाईटर्स कड़ी बनकर जरूरतमंद लोगों तक इस सामान को यहां से ले जा कर पहुंचा रहे हैं, जो उनके बहुत काम आ रहा है। इस शुभारंभ पर पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रिक अधिकारी एवं कोरोना फाइटर्स (करुण) टीम उपस्थित थी।
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You