साप्ताहिक बाजार में किया गया भोजन मास्क वितरण : करुणा कोरोना महामारी में निरन्तर लोगों की सेवा कर रहे करुणा फाउंडेशन


गैंदलाल मरकाम संवाददाता जिला  नारायणपुर की रिपोर्ट।9407674348

साप्ताहिक बाजार में किया गया भोजन मास्क वितरण : करुणा
कोरोना महामारी में निरन्तर लोगों की सेवा कर रहे करुणा फाउंडेशन

जिला मुख्यालय नारायणपुर रविवार कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने साप्ताहिक बाजार में करूणा फाउंडेशन ( कोरोना फाइटर्स ) टीम द्वारा हर सप्ताह भोजन वितरण के साथ अब प्रत्येक रविवार को बाजार में जरुरतमंदो को मास्क वितरण और सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ के साथ फाइटर्स द्वारा बाजार में माइक में अलूनसमेन्ट कर जागरूक किया गया,दूर गाँव से आये सब्जी झाड़ू मिट्टी के सामग्री बेचने वाले लोगों को 120 पैकेट भोजन वितरण किया गया, साथ ही जरूरत मंद जो बिना मास्क लगाए बाजार में सब्जी बेचने एवं सब्जी लेने आये लोगों को मास्क वितरण किया गया । करूणा रथ से दान दाताओं द्वारा प्राप्त कपडों को सफाई एवं सेनेटाइजेशन करके बाजार में ग्रामीण क्षत्रों से आय जरूरत मंद लोगों को बच्चे महिलायों पुरषों को वितरित किया गया यह कार्य वृहत रूप से प्रत्येक रविवार को करुणा फाउंडेशन (फाइटर्स) टीम द्वारा कराया जाएगा यह कार्य 23 मार्च लॉक डाउन के अवधि से करुणा फाउंडेशन (कोरोना फाइटर्स) टीम द्वारा लोगों को जागरूक कर व नियमों का पालन शोसल डिस्टनसिंग, दुकानों के सामने मार्किंग जरूरत मन्द लोगों को राशन वितरण करुणा रथ करुणा की दीवार के माध्यम से कपड़े बटना, समय चक्र में बिछड़े परिवार को मिलाना भटके हुए मजदूरों को घर तक पहुचना, बीमार बुजर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाना एवं जरूरत मंद लोगों की पीढ़ा को सुनकर समझकर हर सम्भव उनकी परेशानियों को दूर करने का निःस्वार्थ सेवा भाव से सफल प्रयास फाइटर्स द्वारा किया गया व आगे भी इस तरह का सेवा भाव कार्य निरंतर करते रहने की बात कही।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही