11 साल पहले महिलाओं की प्रेरणाश्रोत कहलाने वाली दबंग महिला सीता..........
(गैंदलाल मरकाम)
नारायणपुर में विगत 11 साल पहले महिलाओं की प्रेरणाश्रोत कहलाने वाली दबंग महिला सीता बाई सेठिया आज इनकी उम्र 74 साल हो गई है एक छोटा सा जीवन परिचय देते हुए एक छोटे से दुकान से अपना जीवन यापन सुरु किया सेवा भावना में लीन रहने वाली यह दबंग महिला ने उस देखा की नारायणपुर अबुझमाड़ में लोगों को आवागमन में बहुत कथानाइयाँ होती थी जिस समस्या को देख सीता बाई ने बस संचालन करने का निर्णय लिया 17 साल तक बस संचालित कर कार्य को बखूबी किया बहुत से असहाय सवारियों से किराया भी माफ़ कर दिया जाता था, इनकी स्वयं की बसे चलती थी छाया ट्रेवल्स के नाम से खुद कन्डेक्टर का काम कर नारायणपुर से ओरछा व नारायणपुर से जगदलपुर सवारी लेकर जाया करती थीं, रक्षाबंधन के पर्व में हर साल सीता बाई द्वारा जेल बाड़ी जाकर पुलिस के जवानों को रखी बांधती,उम्र दराज होने के कारण आज बख्रुपारा में किराने के दुकान संचालित है, महिलाओं के लिए संदेश देते हुए कैसे आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन किया जाता है ये सिख दिया एवं समाज सेवा में भी अपना स्थान बनाया महिला होने के नाते अपने समय में आत्मविश्वास व ऊर्जा अनेक पुनीत कार्य किया गया। पुलिस कप्तान मोहित गर्ग आज मातृदिवस के अवसर पर सीता बाई सेठिया जी को मोमेंटो देकर समानित किया।इस मौके पर दीपक साव आर.आई प्रशांत राव आहेर थाना प्रभारी प्रदीप जोशी यातायात प्रभारी उन्हें मातृदिवस की शुभकामनाएं दिया।
गैंदलाल मरकाम संवाददाता
नारायणपुर की रिपोर्ट.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You