पुलिस/कोरोना फाइटर्स टीम द्वारा नर्स स्टाफ को किया सम्मानित :
नारायणपुर जिला से
संवाददाता गैंदलाल मरकाम के साथ संतोष नाग की रिपोर्ट.
पुलिस/कोरोना फाइटर्स टीम द्वारा नर्स स्टाफ को किया सम्मानित :
अंतररास्ट्रीय नर्स दिवस में सभी नर्सिंग स्टाफ को सादर नमन :
नारायणपुर जिला मुख्यालय पूरी दुनिया भर में आज 12 मई को फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिन को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर दीपक साव (रक्षित निरिक्षक) एवं कोरोना फाइटर्स टीम (करुणा) जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे शहर के चिकित्सकों और स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को तालियों के साथ उत्साहवर्धन कर सेनिटाइजर डायरी,पेन, चॉकलेट देकर सम्मानित किया। जिला अस्पताल व पुलिस/कोरोना फाइटर्स के समक्ष आयोजित सादे समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पताल में दिन और रात अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स स्टाफ नर्स स्वास्थ्य अमले का सम्मान किया। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ प्रवीण चंद भंडारी और स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब तक सुरक्षित रहने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नर्सिंग दिवस के अवसर पर कोरोना जैसे महामारी में डट कर सेवा दे रहे स्टाफ नर्स को साधुवाद संदेश दिया।आर. आई दीपक साव एवं कोरोना फाइटर्स टीम ने अपने हाथों से मलीना सिस्टर आदि प्रमुख नर्सिंग स्टाफ के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशंसा कर पुष्प गुच्छ सौंपा। आपातकालीन नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना करते योद्धा की तरह व्यक्ति, समाज और समुदाय के प्राणों की रक्षा में डटे रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ वली आज़ाद, गजेंद्र साहू,अनुराग नाग, बिन्देश पात्र,नरेश गुप्ता,शैलेन्द्रर सिंग,नरेंद्र मेश्राम,राम कीर्तन, विजय साहू, नर्सिंग स्टाफ पुलिस विभाग आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
Thank You