कोरोना पाजिटिव आने बाद गाँव हुए लाकडाउन दूर्गूकोंदल 23 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगलपुरी....
(गैंदलाल मरकाम):-
कोरोना पाजिटिव आने बाद गाँव हुए लाकडाउन
दूर्गूकोंदल 23 मई विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कगलपुरी एवं ग्राम पंचायत हाटकोदल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे अंचल में दहशत का माहौल है इसको लेकर विकासखंड के जगह-जगह गांव को ब्लॉक डाउन कर दिया गया है उसी तरह से विकासखंड के गांव गांव में बेरी गेट लगा दिया गया है जिसमें बाहरी आदमी प्रवेश ना कर सके जिसमें प्रमुख रुप से लोहतर सोनाद ई परभेली जाडेकुसे भडारडिगी डागरा हाटकोदल गोटुलमुडा सिवनी कालागाव सहित ब्लॉक के कई गांव में गुलाब दान कर दिया गया है इसके अलावा दम कसा लोहा चार मार्ग मानपुर को पूरी तरह से राजधान किया गया है इसमें आने जाने वालों को परेशानी हो रही है वही दोनों पॉजिटिव अनजान में मिलने के बाद काफी लोग दहशत में है वही क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आए मजदूरों को रखा गया है जिसे काफी लोग संशय की स्थिति में है और डरे हुए हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा सावधानी बरतने है और बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर रहे हैं ।
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You