देश विदेश में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लाकगाउन एवं 144 धारा से प्रभावित किसानों....


गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट
दुर्गूकोंदल30 मई देश विदेश में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लाकगाउन एवं 144 धारा से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार बड़ी राहत लेकर आई है प्रदेश की सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को  विवरण वर्ष 2019 20  के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई थी जिसकी अंतर की राशि किसानों को लॉक डाउन एवं 144 धारा के दौरान समर्थन मूल्य पर ₹2500 देने की बात प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने की थी जिसको  राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को पहली किस्त के रूप में किसानों को दी गई है जो कि अंतर की राशि चार किस्तों में दी जाएगी राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य ₹2500खरीदनी के बाद अपने चुनावी वादा में सरकार बनने के पूर्व कहा था जिसको वादा पूरा करते हुए किसानों का समर्थन मूल्य पर 1835रू की दर से खरीदी की गई थी जिसकी अंतर की राशि ₹665  के रूप प्रोत्साहन के रूप में चार किस्तों में किसानों को दिया जाएगा जिसमें प्रथम किस्त 21 मई राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर किसानों के खाते में जमा की गई जिसके अंतर्गत विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत आदिम जाति  सहकारी समिति कोड़े कुर्सी के किसान श्रीमती रूपाय बाई उयकेपति जगनाथ उयके को सबसे ज्यादा रू 96425 रुपए प्रथम किस्त के रूप में मिला है जोकि पूरे विकासखंड में सबसे ज्यादा राशि उन्हें मिला है वहीं उन्होंने  580 क्विंटल धान बेची थी जिनके पास कुल रकबा 16 हेक्टेयर में धान की पैदा की गई वही चार किस्तों में उन्हें  राशि दी जाएगी उसी प्रकार आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम मेटाघमरेकी किसान जगन्नाथ रैनूराम ने 177 क्विंटल धान सहकारी समिति में बेचा था जिसे प्रथम किस्त के रूप में ₹29426 उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत 2 सहकारी समिति दुर्गूकोंदल एव कोडेकुसी में है जिसमें लगभग 102 ग्राम  किसान खेती किसानी करते हैं जिसमें सबसे ज्यादा धान बेचे जो 2 किसान को बोनस के रूप में प्राप्त हुआ है वहीं किसानों ने कहा है कि सरकार की योजना अच्छी है राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि का खुशी का इजहार करते हुए बताया कि खेती किसानी के लिए उपयुक्त समय एवं लाकडाउन के दौरान  मिला है वह हमें अपनी खेती किसानी में लगाएंगे और सरकार के प्रति इन्होंने आभार व्यक्त किया आदिम जाति सहकारी समिति प्रबंधक वी वी गोस्वामी दुर्गुकोंडल एवं प्रबंधक ईश्वरलाल नेताम कोड़े कुर्सी के द्वारा जानकारी दी गई . उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई किसान हैं जिन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रस्थान राशि के रूप में कई किसानों को अच्छी राशि मिला है जिससे क्षेत्र के किसान काफी उत्साहित हैं और वर्तमान में लेंस में खाद बीज एवं नगद राशि सरकार की निशुल्क ब्याज दर पर केसीसी के माध्यम से त्रण ले रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही