ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पारा बोकराटोला में परियोजना मत द्वारा आंगनबाड़ी...
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट
दुर्गुकोंदल: ग्राम पंचायत कोदापाखा के आश्रित पारा बोकराटोला में परियोजना मत द्वारा आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत हुआ था इस भवन का कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को दिया गया था लेकिन पंचायत द्वारा लापरवाह ठेकेदार को देने के कारण घटिया तरीके से निर्माण किया गया जिस कारण से भवन बनने के 2 साल बाद खिड़की दरवाजे टूट चुके हैं। जिनको रस्सी से बांधा गया है।इसलिए ताकि खिड़की के दरवाजे जमीन व आंगनबाडी़ भवन अंदर नन्हे-मुन्ने बच्चों की उपस्थिति में ना गिरे और भवन के नीचे फ्लोरिंग की हुई जगह पूरी तरह से उखड़ चुकी है अधिकतर अंदरूनी इलाकों में विभाग के आला अधिकारियों का नहीं पहुंचने के कारण लापरवाह ठेकेदार अपना मनमर्जी से कार्य निर्माण करवाते हैं अधिकतर ठेकेदार अपने फायदे एवं पैसा बचत करने के लिए गुणवत्ता विहीन भवन निर्माण करते हैं जिस कारण से निर्माण के कुछ वर्षों बाद भवन क्षतिग्रस्त रूप में दिखाई देने लगता है इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिया बाई ध्रुव ने बताया कि इस भवन निर्माण से पहले हम कच्चा मकान में आंगनबाड़ी संचालित करते थे लेकिन ग्रामीणों के मांग के अनुसार विभाग द्वारा भवन निर्माण हेतु स्वीकृत की गई और कछुआ गति से भवन निर्माण होने के 2 वर्ष के भीतर भवन के दरवाजा खिड़की व फ्लोरिंग की हुई पूरी तरह उखड़ चुकी है जिस कारण से भवन में गड्ढा बन चुका है खिड़की गुणवत्ता विहीन होने के कारण टूट चुके हैं दरवाजा भी टूटे हुए हैं लापरवाह ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने के कारण यह परेशानी हो रही है और इस भवन निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों को अब तक मजदूरी नहीं दी गई है।इस संबंध में बोकराटोला ग्रामीण सुभाष नरेटी अमृत चंपालाल बिराजो बाई सुमित्रा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा हमें भवन निर्माण कार्य के लिए तकरीबन 8 से 10 दिन रोजी में कार्य कराया गया लेकिन भवन निर्माण होने के 2 वर्ष बाद भी हमें मजदूरी नहीं मिली है ठेकेदार को इस संबंध में पूछने पर गुमराह एवं गोल मटोल जवाब मिलता है हम अपनी मजदूरी के संबंध में पंचायत एवं ठेकेदार को कई बार गुहार लगाए हैं।लेकिन हमें अपनी मेहनताना मजदूरी अब तक नहीं मिली है ग्रामीणों ने ठेकेदार से मजदूरी देने की गुहार लगायें हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You