दुर्गुकोंदल :-कांकेर जिला ऑरेंज ज़ोन में आने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान द्वारा...
(गैंदलाल मरकाम):-
दुर्गुकोंदल :-कांकेर जिला ऑरेंज ज़ोन में आने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान द्वारा केंटेन्मेंट जोन एवम बफर जोन का क्षेत्र निर्धारण करने के पश्चात अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स, अध्यक्ष किराना संघ एवं व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सहमति के आधार पर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सामान्य होने अथवा आगामी आदेश पर्यन्त जिले में चिन्हित कन्टेमेंट जोन को प्रतिबंधित करते हुए सामान्य क्षेत्रों में दुकान एवं प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किराना, सब्जी, दुग्ध, मछली, मटन, चिकन, अण्डा इत्यादि दुकानों को खोलने तथा प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक कुलर, बिजली के पंखे एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी।
उपरोक्त दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को सोशल, फिजीकल डिस्टेंशिंग एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ निर्धारित समय तक ही संचालन की अनुमति दी गई है। नोवेल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत् जारी आदेश का उल्लंघन किये जाने की दशा में ऐपिडेमिक एक्ट 1897 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 (1), पब्लिक एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 छत्तीसगढ़ ऐपीडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत् जैसे लागू हो, के अंतर्गत विधिक दण्डात्मक कार्यवाही के प्रावधान के तहत स्थानीय प्रशासन दुर्गुकोंदल लोमेश मिरी तहसीलदार ,पार्वती सोरी सरपंच ,मनीराम कोर्राम सचिव,उमेश दुग्गा,सोमल जैन एवं स्थानीय वार्ड पंचों की उपस्थिति में दुर्गुकोंदल के चौक चौराहों में उक्त नियमों के उल्लंघन के तहत विधिक दंडात्मक कार्यवाही की गई जिसके तहत कांति बूट हाउस ,साहू वस्त्रालय, अंजू जनरल स्टोर, कृष्णा बूट हाउस ,दीपिका पेंटर, अंजू इलेक्ट्रॉनिक ,साहू जनरल स्टोर ,सिंह किराना स्टोर, सोनी किराना स्टोर ,श्याम मोहन ऑटो पार्ट्स, गांवडे हार्डवेयर, साईं रेस्टोरेंट, के के बूट हाउस, कबीर मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल, राज ऑनलाइन पॉइंट, मरकाम ट्रेडर्स, हर्षिता किराना दुकानदारों में बिना अनुमति दुकान खोलना,मास्क का प्रयोग न करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने एवं ऐसे लोग जो मास्क नहीं पहने हुये लोगो पर चालानी कार्यवाही किया गया।विकास खंड में कोरोना संक्रमण देखते स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मुख्य उपाय जैसे मास्क या मुंह ढकना समाजिक दूरी को बनाए रखना और साथ ही साथ समय-समय पर हाथ धुलाई या सैनिटाइज करने व पॉकेट डायरी रखने व प्रतिदिन की क्रियाकलापों व संपर्क में आये लोगो का नाम पता दर्ज करने की सलाह व अपील भी की जा रही है।योग शिक्षक संजय वस्त्रकार ने इस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए अर्थात इम्युनिटी क्षमता के लिए दैनिक दिनचर्या में योग,आसन,प्राणायाम के लिए 30 मिनट समय देने से हमारे श्वसनतंत्र मजबूत होंगे।साथ ही लगातार गर्म जल का सेवन,गर्मदूध के साथ हल्दी मिलाकर सेवन,सब्जी में हल्दी,लहसुन,धनिया,कालीमिर्च, अदरक का सेवन व तुलसी,अदरक,मुलेठी,कालीमिर्च का काढ़ा हमे सेहतमंद बनाये रख सकता है।
Comments
Post a Comment
Thank You