कोरोना: तनाव ग्रस्त मजदूरों का लौटने का सिलसिला शुरू, अब तक 70 लोग नारायणपुर लौटे।


जिला नारायणपुर से।संवाददाता 
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट।

कोरोना: तनाव ग्रस्त मजदूरों का लौटने का सिलसिला शुरू
अब तक 70 लोग नारायणपुर लौटे

नारायणपुर 12 मई 2020 -  कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और लगाये गये लॉकडाउन से तनाव ग्रस्त मजदूरों, श्रमिकों और अन्य लोगों का घर आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। नारायणपुर  जिले में विगत एक मई के बाद छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तप्रदेश, झारखंड, उड़िसा, और तेलंगाना से लगभग 70 कामगार, श्रमिकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोग वापस आ गये है। जिन्हें विभिन्न कोरॉन्टाइन सेन्टरों में 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखा गया है। जिले में कुल 14 कोरॉन्टाइन सेन्टर बनाये गये है। जिनकी कुछ क्षमता 2350 लोगों के कोरॉन्टराइन रखने की है।

इन सेन्टरों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं भोजन, पानी, बिजली, शौचालय आदि की  गई है। लोगों की सहायता एवं सुरक्षा हेतु चौबीसों घंटे अधिकारियों और कर्मचारियों की पालियों में डयूटी लगायी गई है। नारायणपुर जिले के 1532 व्यक्तियों की जानकारी है। जो देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए है। इनमें से से 778 लोक नारायणपुर लौटने के इच्छुक है। शेष व्यक्ति अन्य राज्यों से नारायणपुर आने के इच्छुक नहीं है ।

जिला नारायणपुर से।संवाददाता 
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही