मानसून और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर नगर में साफ-सफाई अभियान तेज।


(गैंदलाल मरकाम)
मानसून और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर नगर में 
साफ-सफाई अभियान तेज। 

नारायणपुर 12 मई 2020 - वर्तमान समय में संपूर्ण जिला कोरोना से संघर्ष कर रहा है। ऐसे समय में हमारे सफाई कर्मी नगर की सफाई करने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। कोरोना संकट की इस लड़ाई में वे अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहें है। मानसून आने से पहले और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर नगर पालिका अधिकारी श्री अजयलाल सिंह स्वयं गली-मोहल्ले घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था को देख रहे हैं। 

नगर पालिका नारायणपुर के कर्मचारियों का कार्य भोर होते ही शुरू होता है। सड़क सफाई कार्य, कचरा गाड़ीवान के कार्य, सुचारू रूप से पेयजल, नाले की साफ-सफाई एवं शौचालय की सफाई के साथ-साथ पशुओं को उठाने का कार्य बड़ी ही सक्रियता से कर रहे है। हम बात कर रहे है  नगर पालिका के सक्रिय कर्मचारियों की जो कभी भी अपने कार्य के प्रति शिकायत का मौका नहीं देते है। कचरा गाड़ीवान संपूर्ण कचरा एकत्रित कर कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा गाड़ी वाहन से कचरा पहंुचाने का कार्य करते है वे बड़ी ही सहजता से इस विकट परिस्थितियों में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। वर्तमान में कोरोना जैसे संकट में भी बाजार एवं शहर के मुख्य स्थलों को सेनेटारइज़ कर रहे हैं।

जिला नारायणपुर से।
संवाददाता गैंदलाल मरकाम
की रिपोर्ट.9407674348

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही