सेवा निवृत्ति पर सम्मान राशि/उपादान की वर्षो पुरानी लम्बित संवेदनशिल मांग पुरा होने पर प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे खुशी की लहर...


गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
[दुर्गूकोंदल27 मई
       सेवा निवृत्ति पर सम्मान राशि/उपादान की वर्षो पुरानी लम्बित संवेदनशिल मांग पुरा होने पर प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे खुशी की लहर संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरितापाठक ने पूरे प्रदेश के आंगनबाडी़ कार्यकर्त्ता सहायिकाओ की ओर से मुख्य मंत्री मान.भूपेश बघेल और महिला बाल विकाश मंत्री अनिला भेड़िया के प्रति आभार ब्यक्त करते हुये धन्यवाद ग्यापित किया गया।
    सरिता पाठक द्वारा प्रेस को जानकारी दी गई कि आंगनबाडी़ कार्यकर्त्ता सहायिकाऐ तीस बत्तीस वर्ष सेवा करने के बाद जब सेवानिवृत्त हो जाते थे तो विभाग की ओर से कोई भी राशि प्राप्त नही हो रहा था.इसी तरह मृत्यु होने पर कोई राशि नही मिलती थी संघ द्वारा लगातार समय समय पर इन संवेदनशिल मांगो को शासन प्रसाशन के पास  रखते आया है।अभी विगत 13 मार्च 2020 को रायपुर मे प्रान्त स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली की गई थी और समय समय पर मान.महिला बाल विकाश मंत्री और मान.मुख्य मंत्री से भेट कर आग्रह किया जाता रहा है परिणाम  स्वरूप  माननीया अनिला भेडिया जी विभागीय मंत्री के प्रयास पर मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी द्वारा  इसके पूर्व ही मृत्यु होने पर 50000/- एक्सग्रेसिया राशि की स्वीकृति के बाद. एक बडा़ आदेश           1 अप्रेल 2020 से सेवा निवृत्त होने वाले आंगनबाडी़ मिनी आंगनबाडी़ कार्यकर्त्ताओं को पच्चास हजार और सहायिकाओ को पच्चीस हजार एक मुस्त सम्मान राशि/उपादान के रूप भुगतान किये जाने के  से प्रदेश के आंगनबाडी़ कार्यकर्त्ता सहायिकाओ मे खुशी की लहर है और इस मौके पर संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक.प्रान्तीय संयोजक देवेन्र्द पटेल जिलाध्यक्ष रुकमणी दुबे ब्लॉक अध्यक्ष रीता वस्त्रकार ओमलता सोनी दुर्गा मंडावी निर्मला नरेटी प्रीति साहू खिलेश्वरी टांडिया कौशल्या दुगा एवं अन्य पदाधिकारियो द्वारा मान.मुख्यमंत्री और विभागिय मंत्री मान अनिला भेड़िया का आभार ब्यक्त किया गया है

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही