दुर्गुकोंदल:- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ किरण तिग्गा के निर्देशानुसार आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा ग्राम कोदापाखा,बाँगाचार, सुखई, पाउरखेड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल कांकेर की रिपोर्ट. विज्ञापन एंव समाचार के लिए सम्पर्क करे.9407674348
दुर्गुकोंदल:- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ किरण तिग्गा के निर्देशानुसार आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा ग्राम कोदापाखा,बाँगाचार, सुखई, पाउरखेड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया
एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रसायन युक्त औषधि, त्रिकटु काढ़ा 64 प्रवासियों हेतु 15 दिनों के लिए सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में वितरण किया गया साथ ही साथ कोरोना कोविड 19 के बचाव हेतु पंपलेट का वितरण एवं सुरक्षा के उपाय जैसे मुंह को ढकना मास्क से या फिर गमछे से, सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं समय-समय पर हाथों की धुलाई करने की सलाह व इम्म्युनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए गर्म व गुनगुने जल।का सेवन, भोजन में हल्दी,लहसुन ,धनिया का सेवन व काढा बनाने की विधि बताया गया।साथ ही मरीजों से ना डरने की बात कही गई और यह भी कह गए कि हम सब मिलकर इस बीमारी से लड़ेंगे और जीतेंगे ।आयुर्वेदिक औषधालय के कर्मचारी सविता कोमरे ,सोनाराम नेताम ,जगदीश मरकाम का सक्रिय सहयोग रहा। उक्त क्षेत्रों के सरपंच अनुज खरे, गुलाब राम बघेल, सुमित्रा दूग्गा, जगत दुग्गा ,तुलसी मातलाम, रज्जू दर्रो का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment
Thank You