वन परिक्षेत्र दुर्गुकोडल में 27679.330 मानक बोरा तेंदूपत्ता की हुईं खरीदी।
(गैंदलाल मरकाम ):-
वन परिक्षेत्र दुर्गुकोडल में 27679.330 मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी हुई है । दुर्गूकोंदल23 मई वन परिक्षेत्र दुर्गुकोंडल अंतर्गत तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य क्षेत्र में 12 मई से प्रारंभ हुई थी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया है की वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल के अंतर्गत 18 वन प्रबंधन समिति के अंतर्गत 182 खरीदी केंद्र है जिसके तहत ठेकेदारों के द्वारा 7 वनप्रबंधन समिति में खरीदी नहीं की गई है जिसे विभाग के द्वारा की गई जो कि वनप्रबंधन समिति हामतवाही चिखली गुमडीडीही कोदापाखा मेडो सुरूगदोह करकापाल मे विभाग के द्वारा खरीदी की गई वहीं वन क्षेत्र दुर्गुकोंडल को 38100 का लक्ष्य मिला था
जिसमें कुल तेंदूपत्ता खरीदी27679.330 हजार मानक बोरा की गई जो कि लक्ष्य 10421 मानक बोरा कम हुआ जिसका प्रमुख कारण वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस एवं लाकडाऊन एव 144 धारा होने के कारण साथी मौसम के उतार-चढ़ाव होने के कारण तेंदूपत्ता खरीदी में विलंब से होने से प्रभावित रहा वही गुणवत्ता में कमी की संभावना को देखते हुए ठेकेदार एवं प्रशासन के द्वारा कम समय में तेंदूपत्ता का खरीदी की गई जिसके चलते कम हुआं एवं लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए जिसे मौसम के साथ साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया साथी तेंदूपत्ता तोड़ाई में विलंब हुआ है व वही ग्रामीण अपने आमदनी तेंदूपत्ता तोड़ाई में लग गए हैं जिससे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति तेंदूपत्ता से कर लेते हैं वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल के अंतर्गत जिसका प्रमुख कारण बेमौसम बारिश हवा तूफान अधड एवं देश-विदेश में वर्तमान में चल रही कोरोनावायरस लाकडाऊन एवं 144 धारा के चलते तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य में काफी विलंब एवं पत्ते की क्वालिटी तथा बारिश की वजह से ज्यादा दिन तक नहीं चला पाया जिसे लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया गया इसके अलावा बेमौसम बारिश एवं मौसम की बेरुखी से पूरी जगह तेंदूपत्ता की तोड़ाई में विलंब एवं देश-विदेश में चल करो ना वायरस के कारण तेंदूपत्ता के ठेकेदार परमिशन के अभाव में समय पर नहीं पहुंचना एवं विलंब के चलते प्रभावित सही रही तेंदूपत्ता के हितग्राही इस बार मायूस हो गए कि वह अपना पूरा पता नहीं तोड़ पाए जल्दी बंद होने से उनकी आमदनी में कमी हुई क्षेत्र के तेंदूपत्ता हितग्राही कांतिलाल श्यामलाल बिहारी लाल रमेश कुमार श्री राम रामकुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस बार पूरे समय तेंदूपत्ता कहीं तोड़ने से हमारा नुकसान हुआ वही कम समय होने से क्षेत्र के लोगों की आवक में कमी बोनस में कमी होगी साथ ही ठेकेदार एवं सरकार के द्वारा पूरा पूरा पता नहीं तोड़ाई नहीं करने से से लोग मायूस हो गए वही इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया की इस बार मुख्य रूप से वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस लाकडाऊन एव 144 धारा एवं बीच-बीच में अधड बारिश हवा तूफान पानी गिरने के कारण तेंदूपत्ता को नुकसान पहुंचाया गया वही समय पर तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रारंभ नहीं होने की वजह से गुणवत्ता में कमी आने के कारण जिसके कारण तेंदूपत्ता खरीदी में प्रभावित हुई
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You