शिवसेना जिला इकाई कांकेर के द्वारा दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिदिन कच्चा राशन एवं दैनिक उपयोगी समान दिया जा रहा है
गैंदलाल मरकाम कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
कांकेर- शिवसेना जिला इकाई कांकेर के द्वारा शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव साहब ठाकरे वा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी एव चन्द्रमौली मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार शिवसेना प्रतिदिन कार्यकर्ताओं के द्वारा कांकेर के प्रत्येक वार्डों में शिवसेना के मूल उद्देश्य 80% समाज सेवा और 20% राजनीति के तहत पूरे देश भर में कोरोना महामारी बीमारी फैलने के कारण गरीब वर्ग प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके कमाने खाने वाले परिवारों को कच्चा राशन भूखों को भोजन का पैकेट अस्पतालों में भोजन का पैकेट लोगों को सैनिटाइजर मास का वितरण चावल दाल तेल साबुन निरमा आलू प्याज लहसुन व नगद राशि का व्यवस्था शिवसैनिक द्वारा किया जा रहा है एवं देशभर में कमाने खाने गए मजदूरों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी शिवसेना द्वारा किया जा रहा है इसी तारतम्य से शिवसेना कांकेर इकाई द्वारा धारा 144 लाक डाउन लगने के दिनांक से ही कांकेर एवं इसके आसपास ऐसे परिवार जो प्रतिदिन कमाने वाले हैं और अभी उनके पास कोई रोजगार नहीं है और उन्हें कहीं से कोई सहायता प्राप्त नहीं हो पा रहा है उन परिवारों को राशन एवं दैनिक उपयोग की समस्त सामग्री जनसहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है
गैंदलाल मरकाम कांकेर की रिपोर्ट.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You