ठेकेदारों के लगाए डामर प्लांट से निकलने वाले काले धुएं और बदबू से ग्रामीण परेशान।
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल जिला कांकेर की रिपोर्ट:-
दुर्गूकोंदल स्थित सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने आबादी वाले इलाके में डामर प्लांट लगाया है इससे आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट से निकले गहरे काले धूँए से बदबू के बीच घर के भीतर भी भोजन करना मुश्किल हो जाता है। दिन में भारी तापमान के चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल है वहीं इस डामर प्लांट से दिनभर निकलने वाले जहरीले धूँए से परेशानी और बढ़ गई है। जबकि कोई भी प्लांट आबादी वाले स्थलों से दूर होना चाहिए लेकिन ठेकेदार ने नियमों की अनदेखी करते गाँव के भीतर डामर प्लांट लगा दिया है इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment
Thank You