माननीय सुनाराम तेता उपाध्यक्ष ने जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्र का भ्रमण किया।
(गैंदलाल मरकाम)
आज दिनांक 12मई 2020 :- माननीय सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्र का भ्रमण किया।
भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत :- ग्राम पंचायत - कुर्री ' घोड़दा ' जामपारा ' भोड़िया ' निर्माण कार्यो का जायजा लिया ।* तेंदुपत्ता फड़ का ग्राम कुर्री ग्राम जामपारा शीतला मंदिर सीड़ी निर्माण कार्य तथा ग्राम भोड़िया में बाजार शेड कार्यों का अवलोकन किया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एक मीटर दूरी बना कर तेंदुपत्ता सुखाने एवं मास्क का उपयोग करने के लिए कहा उचित मूल्य दुकान में जाकर राशन के बारे में भी जानकारी लिया गया। सभी तीन माह का राशन चावल निःशुल्क मिला कर बताये गर्मी के देखते हुए पारा, मुहल्ला पेयजल की की जानकारी लिया। सभी जगह पेयजल उपलब्ध होना बताया गया। ग्राम घोड़दा में बैजेनपुरी मुख्य मार्ग से देवाराम घर 1 किलोमीटर दूर तक मुरमीकरण कार्य तथा पुल निर्माण करने के लिए ग्रामीणों ने अवगत कराया जिसमें उपस्थित थे। *श्री सहकारी समिति अध्यक्ष भानबेड़ा श्री राजकुमार दर्रो सरपंच भोड़िया श्री मोहन मार्गिया सरपंच कनेचुर श्री राकेश गावड़े उपसरपंच श्री कांशीरनाथ तिवारी , माखन ठाकुर ' शैलेन्द्र विश्वकर्मा** सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन से अच्छे से हाथ धोने और कोरोना से बचने के उपाय भी बताया।।।।
Comments
Post a Comment
Thank You