ग्राम साधुमिचगाव के ट्रान्सफार्मर में खराबी के कारण है गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा।
(गैंदलाल मरकाम):-
ग्राम साधुमिचगाव के ट्रान्सफार्मर में खराबी के कारण है गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा।
इसकी जानकारी स्वयं बिजली विभाग के लाईन मेन को दिया गया व उनके माध्यम से उच्च अधिकारी को भी सूचित किया गया,विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो पाया।सिरों कोमरे भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है कि मेरे द्धारा फोन किया गया फिर भी उच्च अधिकारी फोन नही उठाया जिससे ये प्रतीत होती है कि बिजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कितने लापरवाह है ।ऐसे में यहां के लोगों को विद्युत न होने कारण पानी के लिए सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी हेन्डपंप में लोग अपनी सुविधा अनुसार मोटर फिट कर दिये है जिससे लोगों को साफ पानी मिलने लगा था मोटर नहीं लगाने पर हेन्डपंप का पानी पीने लायक नहीं होता क्योंकि आयरन पानी हेन्डपंप में निकलता है जिससे लोग बीमार पडते हैं ।इसे देखते हुए मोटर लगाये गए है तब से लोग यहां कम बीमार पडते हैं इसलिए तुरन्त विद्युत की सेवा बहाल करे । की मांग ग्रामीण बैसाखी राम नरेटी संजय नेताम रैसुराम दरो सोमनाथ दरो बीरेन्द्र जाडे संतु राम गावडे बंसी लालसाय गांवडे कृष्णा गावडे वीरेंद्र सिंह जाने अनुज गांवडे लालूराम जाड़े लादूराम जाडे एवं अन्य ग्रामीणों ने विद्युत लाइन को जल्दी से जल्दी बहाल करने की मांग विद्युत विभाग को मांग की है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल दुर्गूकोंदल के कनिष्ठ यंत्री मनोज कुमार साहू से चर्चा करने पर बताया है कि ग्राम साधुमिचगाव के विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुआ है जानकारी मिला है कल 25 मई को नए ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत सेवा बहाल की जाएगी ।
गैंदलाल मरकाम दुर्गूकोंदल
कांकेर की रिपोर्ट.
समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें
वाटसाफ.9407674348
Comments
Post a Comment
Thank You